Bakwas News

गंगा दशहरा के मौके पर पंचतीर्थ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कुर्था,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित पंचतीर्थ पुनपुन घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पहुंचकर लोगों ने पुनपुन नदी में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की।

 

स्नान पर्व को देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है। लोगों की आस्था और विश्वास से यहां पवित्र माहौल देखने को मिला लोगों का हूजुम दूर-दूर तक उमड़ पड़ा। पुनपुन नदी पर लोगों के डुबकी लगाने की होड़ मची रही जहां बच्चों,महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने पुनपुन नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की।

 

दरअसल, पंचतीर्थ घाट पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिवला रविवार से लेकर देर रात तक जारी था। ऐसे में अगले दिन सोमवार को सूरज उगते ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भक्तों ने पूरे मन से पूजा-अर्चना की। साथ ही अर्घ्य देकर सुख शांति की कामना की। हालांकि पंचतीर्थ में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मेला लगता रहा है

 

लेकिन इस बार पंचतीर्थ में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ उमड़ पड़ी जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बतातें चलें कि कार्तिक पूर्णिमा साल का आखिरी स्नान पर्व है। इस दिन नदी में डुबकी लगाने का काफी महत्व माना जाता है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment