अरवल। जिले के बेलखारा गांव निवासी मंजय पासवान जो दिल्ली के रिलैक्सो कंपनी में डिजाइनर के रूप में उक्त कंपनी में कार्य करते थे जिनकी हत्या विगत दिनों दिल्ली के मांंगोलपुरी से अपने रूम पर लौट के दौरान अपराधियों ने चाकू गोद कर निर्मल तरीके से हत्या कर दी थी।
इस घटना की सूचना पाकर लोजपा रामविलास किसान प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव अवनीश कुमार बेलखारा उनके पैतृक निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संतान दिया और ढांढस बंधाया और साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर को जो लाभ मिलता है उन्हें हम दिलाने का काम करेंगे साथ ही मृतक के परीजनो से कहां की इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं और इस मौके पर कई नेता गण उपस्थित है।