करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के खजुरी खेल मैदान पर संविधान दिवस के अवसर पर क्विज ,दौड़ समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने किया। इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के कई साल बीत जाने के बाद भी गरीब तबके दबे कुचले लोगो का सर्वांगिक विकास नही हुवा है। जिसका मुख्य कारण अशिक्षा का होना है। बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने संविधान लिखा था। ओ चाहते थे की सभी लोगो को उचित अधिकार मिले। लेकिन निचले पायदान पर जीवन यापन कर रहे लोग आज भी विकास से कोसों दूर है।
शिक्षा के अभाव में योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते है। सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की चलाई जा रही विकास योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़े। आपके गांव या पड़ोस के गांव में विद्यालय है । विद्यालय में सरकार के द्वारा निःशुल्क भोजन,पुस्तक,एक पोशाक समेत छात्रवृति भी दी जाती है। आप अपने बच्चो को विद्यालय में नीरक्षर बनाने के लिय नही बल्कि साक्षर बनाने के लिय भेजे। ताकि वह एक देश का योग्य नागरिक बन आपकी और प्रदेश का नाम रौशन करे।
राजद के वरिष्ठ नेता अलख पासवान ने आयोजनकर्ता को प्रसंशा करते हुए कहा कि संविधान दिवस के अवसर प्रतियोगिता करा आप लोग युवाओं में जोश भरने का काम किया हैं । हम लोग किसान का बेटा है जो गर्व की बात है। भारत एक कृषि प्रधान देश है इस देश में हमारा जन्म होना बौराग्य की बात है। घर के कार्यों में पिता माता की सहयोग लेते हुए पढ़ाई जरूर करे। आज के दौड़ प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिता में सफल एवम असफल प्रतिभागी दोनो बधाई के पात्र है कि प्रतियोगिता में अपनी दमखम तो दिखलाए। प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी बात है। आज पांचवे स्थान पर रहे तो कल प्रथम स्थान पर आप ही होंगे। जो प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है वह ही सफलता का ताज पहनता है।
आयोजित प्रतियोगिता में औरंगाबाद जिले के बनतारा निवासी अफरीदी ने प्रथम,स्थानीय रामापुर निवासी संजीत कुमार द्वितीय एवं जहानाबाद निवासी बिपुल कुमार तृतीय स्थान पर रहे है जिन्हे कप एवम मेडल दे उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन सिद्धनाथ मांझी एवम विश्वकर्मा राम की देख रहे में आयोजित की गई।