अरवल । ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवन कुमार को प्रखंड क्षेत्र के पहलेजा गांव में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे जहां लोगों ने भब्य स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक रघुनाथ प्रसाद सिंह ने पुष्पहार अंगवस्त्र एवं कृपाण भेंटकर स्वागत किया।
वहीं ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य परिचालन पदाधिकारी आई ए एस संजय कुमार सिंह के द्वारा बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मौके पर डॉ ज्ञान प्रकाश ,रवि प्रकाश,संजीव कुमार,शिवेश वत्स सहित परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी के द्वारा संजय कुमार सिंह के पुत्र अद्धीश्रीमातृशरण को आशीर्वाद देकर उत्त्साहवर्धन किया। विदित हो कि रघुनाथ प्रसाद सिंह द्वारा बद्रीनाथ चार धाम यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद पहलेजा कोठी पर भब्य भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने वहां पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।इसके पूर्व विधि-विधान से पूजा अर्चना कर दान दक्षिणा दिया गया। कार्यक्रम में डीडीसी रविंद्र कुमार, कलेर बीडीओ मनोज कुमार,बंशी बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु कुमार पांडेय, जदयू के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र पटेल, साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा, गुड्डू पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।