अरवल। जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान कार्यक्रम का आयोजन इंडोर स्टेडियम अरवल में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान जीविका दीदीयों द्वारा लैंगिक हिंसा को रोकने हेतु लोक गीत प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक समूह, ए एन एम एवं जिले के विद्यालयों के छात्राओं द्वारा संबंधित मुद्दों पर गीत संगीत एवं नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा जीविका दीदीयों के लोकगीत एवं नाटक प्रस्तुत करने वाले समुहों को सराहा गया। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि समाज को महिलाओं के प्रति मानसिकता को बदलना होगा। लड़के लड़की में कोई भेद नहीं है, इस मतलब को भी समझना होगा। जो भी कार्य लड़के कर सकते हैं वह लड़कियाँ भी कर सकती है। इस सोच को अपने अंदर जगाना होगा। उनके द्वारा महिलाओं से आग्रह किया गया कि बहु और बेटी में फर्क ना करें दोनों को बराबर समझे।
उनके द्वारा बताया गया कि छोटे बदलाव से ही बड़े परिणाम मिलते है। मौके पर सरिता देवी को बाल विवाह रोकने एवं मीणा कुमारी को लावारिस बच्ची को उठाकर परवरिश करने के लिए पदक एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मौके पर पुलिस अधीक्षक, उपाध्यक्षा जिला परिषद, अध्यक्षा नगर परिषद, उपाध्यक्षा नगर परिषद अपर समाहर्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस, सभी सी डी पी ओ के साथ विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र तथा छात्राएँ उपस्थित थे।