करपी प्रखंड के आँचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के सभागार में नशा मुक्ति के अवसर पर सभी जीविका दीदी मिलकर नशा मुक्त बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई और अपने घर में अनेक प्रकार की रोजी रोजगार किया इसी को लेकर जीविका मे सतत जीवको पार्जन योजना के तहत किए जाने वाले विशेष कार्यक्रम में वैसे SJY दीदी को जो अपना रोजगार को निरंतर आगे बढ़ाते रहे उसे सीएलएफ से मनोबल बढ़ाने हेतु कई प्रकार की सलाह भी दी गई आंचल सीएलएफ के अंतर्गत करपी,पुराण,दोरा,खजूरी कोचहसा के दीदी को प्रोत्साहित किया गया।
जिसमें आंचल जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के एंकर एवं अध्यक्ष रंभा देवी, सचिव पूनम देवी,कोषाध्यक्ष सुमन देवी, मास्टर लेखपाल निर्मला कुमारी फैसिलिटेटर स्वीटी कुमारी,कलावती देवी, एवं मास्टर संसाधन शंभू कुमार, राजेश कुमार,योगेंद्र कुमार मौजूद रहे l