Bakwas News

नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

करपी प्रखंड के आँचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के सभागार में नशा मुक्ति के अवसर पर सभी जीविका दीदी मिलकर नशा मुक्त बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई और अपने घर में अनेक प्रकार की रोजी रोजगार किया इसी को लेकर जीविका मे सतत जीवको पार्जन योजना के तहत किए जाने वाले विशेष कार्यक्रम में वैसे SJY दीदी को जो अपना रोजगार को निरंतर आगे बढ़ाते रहे उसे सीएलएफ से मनोबल बढ़ाने हेतु कई प्रकार की सलाह भी दी गई आंचल सीएलएफ के अंतर्गत करपी,पुराण,दोरा,खजूरी कोचहसा के दीदी को प्रोत्साहित किया गया।

 

जिसमें आंचल जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के एंकर एवं अध्यक्ष रंभा देवी, सचिव पूनम देवी,कोषाध्यक्ष सुमन देवी, मास्टर लेखपाल निर्मला कुमारी फैसिलिटेटर स्वीटी कुमारी,कलावती देवी, एवं मास्टर संसाधन शंभू कुमार, राजेश कुमार,योगेंद्र कुमार मौजूद रहे l

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment