कलेर अरवल। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर अरवल विधायक महानंद सिंह ने कलेर प्रखंड अंतर्गत मधुश्रवां छठ घाट का निरीक्षण किया इस मौके पर विधायक ने कहा की लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर मधुश्रवां में छठ ब्रतियों के सुविधा को लेकर बने तालाब को बैरीकेटिंग करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा में जितना भी सदस्य सभी लोग प्रशासन को सहयोग करें प्रशासन आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना होने पर प्रशासन को तुरंत इतला करें इस मौके पर विधायक महानंद सिंह पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह यादव पूर्व सैनिक मनोज यादव ,समाजसेवी अरुण कुमार ,सरदार यादव पुजारी अंकुश गिरी,अविनाश कुमार के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।