Bakwas News

उद्योग विभाग के द्वारा कैंप लगाकर ऋण वितरण किया गया

अरवल । जिला पदाधिकारी अध्यक्षता में उद्योग विभाग के अधीन चल रहे विभागीय योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन समाहरणालय सभागार, अरवल में किया गया ।

 

जिसमें उप विकास आयुक्त, वरीय कोषागार पदाधिकारी सह प्रभारी बैकिंग पदाधिकारी, – विशेष कार्य पदाधिकारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, अरवल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अरवल एवं सभी बैंक पदाधिकारियों की उपस्थिति में ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें PMEGP में 12 आवेदको एवं PMFME में 11 आवेदकों का ऋण की स्वीकृति प्रदान की गयी।

 

उक्त योजनाओं में PMEGP में 60,34,500.00 (रू० साठ लाख चौंतीस हजार पाँच सौ) एवं PMFME में 1,00,90,884.00 (रू0 एक करोड़ नब्बे हजार आठ सौ चौरासी) कुल 1,61,25,384.00 (एक करोड़ एकसठ लाख पच्चीस हजार तीन सौ चौरासी) मात्र का ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment