कुर्था,अरवल। स्थानीय थाना क्षेत्र के विद्रोही चौक,महावीर मोड़,शकुराबाद मोड़,कुशवाहा मार्केट हनुमान मंदिर के निकट,पावर हाऊस सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्थानों पर स्थापित लक्ष्मी पूजा मूर्ति विसर्जन गाजे बाजे व हर्षोउल्लास के बीच बड़े ही धूम धाम के साथ शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जित किया गया। इस दौरान कुर्था थाने की पुलिस व पीटीसी के जवान सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे तैनात रहे।
पंचतीर्थ नदी पुनपुन घाट समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को धन की देवी माँ लक्ष्मी एवं विध्न हर्ता श्री गणेश की प्रतिमा का विजर्सन किया गया।
इस दौरान सभी प्रतिमा विसर्जन वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी समेत अन्य दंडाधिकारी तैनात रहे।
इसके अलावा कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह,बीडीओ डॉ जियाउल हक एवं बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति की निगरानी करते रहे।
इस दौरान कहीं भी मूर्ति विसर्जन में अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।