अरवल । उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अरवल का सिस्टमंडल पूर्व विधान परिषद श्री संजीव श्याम सिंह से पटना उनके आवास पर मुलाकात किया अपनी समस्या से अवगत कराया अतिथि शिक्षकों ने कहा 2018 से लगातार हम अपनी सेवा विद्यालय में देते आ रहे हैं हमें किसी प्रकार का लाभ आज तक नहीं मिला नहीं तो पेढलिव की सुविधा है और नहीं तो महिलाओं को विशेषा अवकाश की सुविधा है।
उन्होंने आश्वासन दिया शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री से बात करेंगे कल 10/11/2023को संजीव श्याम सिंह मुख्यमंत्री से बात रखें मुख्यमंत्री महोदय ने कहा अतिथि शिक्षक के बारे में सकारात्मक सोच है एक तरह से पूरे बिहार में अतिथि शिक्षकों की खुशी का माहौल लग रहा है।
अरवल जिला के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने आभार प्रकट किया और कहा संजीव श्याम सिंह आने वाला दिन में मिल का पत्थर साबित होंगे ।
अतिथि शिक्षकों के लिए उस मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन, संगठन सचिव मृत्युंजय कुमार, जिला प्रवक्ता ईश्वर दयाल , चितरंजन कुमार, रमेश कुमार उपस्थित थे।