Bakwas News

एसडीएम और एसडीपीओ ने शहर के एक दर्जन होटल में मारा छापा, मचा हड़कंप

शिवहर।  दीपावली व छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रही है. आज शाम होते ही डीएम पंकज कुमार के निर्देश पर एसडीएम अफाक अहमद व एसडीपीओ अनिल कुमार ने शहर के एक दर्जन होटलों में अचानक छापा मारा है. अचानक छापामारी में शहर के अन्य दुकानों में हड़कंप मच गया. एसडीएम अफाक अहमद ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की शहर में नकली मिठाई का कारोबार हो रहा है।

 

जहां एसडीएम व एसडीपीओ ने तुरन्त एक टीम बनाकर शहर के सड़क पर उतकर शहर के एक दर्जन होटलों में छापा मारा है. जिस गोदाम से मिठाई का निर्माण होता है उस गोदाम के अंदर पहुँचकर छापा मारा गया है. विभिन्न होटलों में पहुँचकर सभी प्रकार के मिठाई का सेम्पल लिया गया है. सेम्पल को लेकर जांच के लिए लेब भेज दिया गया है।

 

एसडीएम ने बताया है की कल शाम तक सभी का रिपोर्ट आएगी और जिस होटल का नकली मिठाई जांच में पाया जाता है तो तुंरत उस होटल को शील कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

 

एसडीएम ने सभी होटल संचालक को सख्त चेतावनी दिया है की दीपावली व छठ पर्व तक कोई भी होटल संचालक अगर नकली मिठाई बेचते है तो सख्त कार्रवाई किया जाएगा।

 

वही एसडीएम अफाक अहमद व एसडीपीओ ने कई पटाखा के दुकान पर पहुचकर छापामारी अभियान चलाया है. जहां सभी दुकान का लाइसेंस चेक किया है जो सभी सही पाया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment