Bakwas News

जनता दरबार में लगभग 21 परिवादियों के फरियाद को सुना गया

अरवल। जनतादरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 21 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, अनियमितता, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

 

महेन्दिया थाना स्थित ग्राम मेहन्दिया टोला तिवारी बिगहा निवासी फगुनी रजवार द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरा परिवार पूर्वजों से गैरमजरूआ जमीन में घर बनाकर रह रहे है। अंचलाधिकारी कलेर द्वारा मेरे घर को तोडे जाने का नोटिस मिला है। हमें उचित न्याय दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को त्वरित जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

 

महेन्दिया थाना स्थित ग्राम इसमाईलपुर कोयल निवासी सिंधु ओझा द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरी बेटी का अपरहरण कुछ दिनों पूर्व शौच जाते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर लिया गया है। मेरी बेटी को मेहंदिया पुलिस के द्वारा बनारस से बरामद कर लिया गया था और उसे अल्पा आवास में रखा गया है लेकिन उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है मुझे मिलने की अनुमति प्रदान किया जाए और अपहरणकर्ता पर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा किया जाय।

 

इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल को त्वरित जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया।

 

अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अहियापुर निवासी रामनाथ दास द्वारा बताया गया कि बडकी अहियापुर वार्ड नं0 01 में अक्षर दाता धाम श्री पयहारी जी के स्थान में महिला सुलभ शौचालय व संस्कृति कार्यक्रम स्थल के अधुरे पी सी सी कार्य को पुरा करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment