Bakwas News

जिले की पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 29 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अरवल। जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर उन्नतीस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार 08 नवंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

 

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी बारह और मद्यनिषेध के मामले में-सत्रह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

 

इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

 

• अरवल थाना क्षेत्र से आठ ( वारंटी 05, मद्यनिषेध के मामले में 03)

 

कुर्था थाना क्षेत्र से छह (मद्यनिषेध के मामले में)

 

• किंजर थाना क्षेत्र से पांच (वारंटी 02, मद्यनिषेध के मामले में 03)

 

• करपी थाना क्षेत्र से पांच (मद्यनिषेध के मामले में )

 

• वंशी थाना क्षेत्र से पांच (वारंटी )

 

साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत दो हजार रुपया जुर्माना की राशि वसूल की गई और मद्य निषेध के तहत 25 ली० देशी महुआ शराब जब्त किया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment