Bakwas News

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

कुर्था,अरवल। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।

 

बैठक के दौरान लोगों ने पूजा के दौरान होने वाली कई समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराया। वहीं कुर्था बाजार में अतिक्रमित नाली एवं सड़क व छठ घाटों की साफ-सफाई बैरिकेडिंग एवं मनचले युवकों पर नकेल कसने का भी मुद्दा उठाया गया।

 

बैठक में मौजूद समिति सदस्यों ने लक्ष्मी पूजा एवं महापर्व छठ पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए ध्यान आकृष्ट कराया। लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने कहा कि शांति समिति की बैठक में गणमान्य लोग संजीदगी से अपनी समस्या को रखते हैं और प्रशासन उसे समाधान करने का पूरा प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि दीपावली और आस्था का महापर्व छठ पूजा भाई चारे के साथ मनाएं।

 

कोई ऐसा कार्य नहीं करें कि किसी की भावना को ठेस पहुंचे उस तरह के असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।वहीं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि दीपावली,गोवर्धन पूजा एवं आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है किसी भी प्रकार का कोताही नहीं बरता जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि आपके द्वारा दिये गए सुझाव को पॉइंट आउट किया गया है और भी किसी भी प्रकार की मांग हो या सुझाव हो तो बेहिचक बताने का काम करें उसे वरीय पदाधिकारी को अवगत कराई जाएगी। वहीं सभी गणमान्य लोगों सहित पूरे थानाक्षेत्र के लोगों को आने वाले दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रंजन यादव,महेश यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा,जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी,युवा राजद प्रदेश महासचिव सुनील यादव, राजद के वरिष्ठ नेता रामदीप यादव,नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार उर्फ छोटू,भाजपा जिला महामंत्री रामाशीष दास,जिला मंत्री राहुल वत्स,वरिष्ठ नेता खालिक अंसारी,रामसिंहासन सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास,वार्ड पार्षद नगीना राम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चितरंजन रजक,भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराजुद्दीन,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल शौण्डिक,विजय विद्यार्थी,घमौल पंचायत के मुखिया कामता प्रसाद यादव,कुर्था सूर्यमंदिर कमिटी के अध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार,सदस्य अशोक कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment