अरवल। माननीय उच्च न्यायालय, पटना के एम जे सी 15/14- 2017 में दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को पारित आदेश के आलोक में जिले के जिनपुरा मौजा में वर्षों से चली आ रही सड़क विवाद से संबंधित भूमि की मापी जिला पदाधिकारी अरवल के पर्यवेक्षण में कराई गई।
मापी के दौरान वादी सुबालाल सिंह एवं उनके अमीन के साथ-साथ अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे। जमीन की मापी का कार्य संबंधित लोगों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में गठित अमीनों के दल के द्वारा की गई।