कलेर अरवल। अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 139 मधुश्रंवा मोड के समीप जहां आज कई लोगों की जान जाते-जाते बच गई! यहां एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे मिठाई की दुकान में जा घुसा! इस घटना के वक्त होटल में एवं फर्नीचर की दुकान में दर्जनों लोग मौजूद थे।
गनीमत की बात रही की अनियंत्रित ट्रक को होटल की तरफ आता देख लोग पहले ही सचेत हो गए और जान बचाकर वहां से भेज घटना मेहंदिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 मधुश्रवां मोड़ के पास की है जानकारी के अनुसार युपि नंबर की लोडेड ट्रक औरंगाबाद से पटना की ओर जा रही थी, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 139 मधुश्रवां मोड के पास के पास चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसा ।
जहां होटल एवं फर्नीचर की दुकान में दर्जनों लोग कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे लेकिन जैसे ही ट्रक होटल में घुसा सभी जान बचाकर भाग गया! होटल के पास खड़ी एक बाइक के ऊपर चढ़ते हुए ट्रक में होटल के पास लगे एक चापाकल को तोड़ दिया और वही समीप में एक बिजली खंभा को भी अपने चपेट में ले लिया घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया ।
इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मची रही आशंका जताई जा रही है की ट्रक का स्टेरिंग फेल होने या ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुई है।
घटना की जानकारी मिलते हैं मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक, पुलिस अवर निरीक्षक राम प्रमोद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और वही पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर और खलासी को तलाश कर रही है।