अरवल। जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर में आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को स्थल चयनित करते हुए खेल का मैदान एवं जीम बनाने हेतु निदेषित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व से निर्मित अमृत सरोवर तलाब का सौंदर्यीकरण एवं लाईटिंग व्यवस्था कराने हेतु निदेषित किया गया।
मधुश्रवां में हाट बनाने के संदर्भ में अंचलाधिकारी को स्थल चयन करने हेतु निदेषित किया गया। विभिन्न हाट बाजारों/स्थलों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण हेतु निदेष दिया गया। प्राथमिकता के आधार पर सभी पईन, आहर की सूची तैयार कर उड़ाही कराने हेतु निदेषित किया गया। किसानों से संपर्क स्थापित कर मनरेगा से नर्सरी का निर्माण कार्य कराने हेतु निदेष दिया गया।
सभी प्रखण्डों में आँगनवाड़ी केन्द्र के 55 विभागीय लक्ष्य के अनुरूप, जिसमें 04 पूर्ण है, 07 कार्य प्रारम्भ है तथा 10 का कार्य प्रारम्भ होने वाला है एवं शेष बचे 34 पर दस दिनों के अंदर कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निदेषित किया गया। विभिन्न शौचालय विहिन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराने हेतु निदेष दिया गया तथा जिन विद्यालयों की घेराबंदी का निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है, वहाँ घेराबंदी का निर्माण कराने हेतु निदेषित किया गया।
सभी प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को निदेषित किया गया कि अपने-अपने प्रखण्डों में एक-एक पार्क का निर्माण करायें। आधार बेस ABPS सक्रिय मजदूरों का 30 नम्बर 2023 तक शत प्रतिषत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मानव दिवस सृजन करने हेतु माँग के अनुरूप महिला की भागीदारी 60 प्रतिषत एवं एस सी/एस टी की भागीदारी 30 प्रतिषत करने का निदेष दिया गया।
बैठक में विषेष कार्य पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा, प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा कुर्था, वंषी एवं करपी, सहायक अभियंता मनरेगा के साथ अन्य उपस्थित रहे।