Bakwas News

अतिक्रमण हटाने के लिए अंचल अधिकारी को किया गया निर्देशित

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा के०जी०बी०मी० टाईप-चार अरवल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पचास नामांकन के विरूद्ध अठाइस छात्राएँ एवं सभी कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा छात्रावास परिसर, छात्रावास का कमरा किचेन एवं शौचालय इत्यादित की जाँच की गयी छात्राओं से बातचीत के क्रम में छात्राओं द्वारा खेल सामान, टी वी उपलब्ध नहीं होने की बात कही गयी, जिसे उपलब्ध कराने का निदेश वार्डेन को दिया गया।

 

साथ ही अतिक्रमण हटाने हेतु अंचलाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया एवं ई डी को साफ-सफाई हेतु निदेश दिया गया साथ ही वार्डेन को कमरे की लाईट, खिड़की के शीशे की मरम्मती एवं छत पर के दोनो टुटे हुये दरवाजो को बदलने का तत्काल निदेश दिया गया। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डी०पी०ओ० शिक्षा नीरज कुमार एवं दीपक कुमार सिन्हा उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment