अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल के तत्वाधान से जिले के किसानों के हित में जागरूकता लाने के लिए निःशुल्क मृदा परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे की किसानों को उनकी खेतों की मृदा की उर्वरता का सही जानकारी मिल सके। उर्वर मृदा ही सफल खेती का आधार है।
खेतों के मिट्टी में पौधों के समुचित विकास एवं वृद्धि के लिए आवश्यक पोषक तत्वों कि उपलब्ध मात्राओं के रासायनिक परीक्षणों द्वारा आकलन करना, मिट्टी के विभिन्न विकास कारको लवणियता, क्षारीयता अम्लियता की जाँच करना ही मृदा परीक्षण कहलाता है। मृदा परीक्षण के आधार पर ही रासायनिक उर्वरकों का सार्थक उपयोग किया जाना चाहिए बेहतर फसल उत्पादन के लिए यह नितान्त आवश्यक है।
जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, अरवल का उद्देश्य सभी कृषको को उनके खेत का मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना है, ताकि वे मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर अपने खेतो में संतुलित उर्वरक का प्रयोग कर सके और सभी किसान भाई बहनो से अपील की जाती है कि अपने खेतों के मिट्टी का जाँच अवश्य करवायें ।
जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, अरवल में निःशुल्क जाँच किया जाता है। मिट्टी जाँच करवाने के लिए अपने पंचायत के किसान सलाहकार ए०टी०एम० बी० टी०एम० कृषि समन्वयक द्वारा जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, अरवल को भेजे ताकि मृदा स्वास्थ्य कार्ड ससमय उपलब्ध कराया जा सके।