अरवल कुर्था। जदयू जिला महासचिव चांद मलिक को मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के अनुशंसा पर बिहार के राज्यपाल के आदेश के आलोक में सरकार के संयुक्त सचिव निशीथ वर्मा के द्वारा अरवल जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया ।
इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा एवं पार्टी के वरिष्ठ साथियों को सहृदय आभार प्रकट किया है।
मलिक ने कहा कि मैं जदयू के पंचायत के निकली इकाई से लेकर जदयू जिला प्रखंड प्रभारी एवं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष व जदयू प्रदेश सचिव के रूप में संगठन को सशक्त एवं अपने नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने में ईमानदारी पूर्वक निस्वार्थ भाव से संगठन में जो जिम्मेदारी दिया गया है उसे जी तोड़ मेहनत कर अपने पार्टी के प्रति ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन किया है और करते रहेंगे।
वही बधाई देने वाले में जहानाबाद लोकसभा सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी कुर्था विधानसभा पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा जदयू प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल जदयू वरिष्ठ नेता मिथिलेश यादव जदयू जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा जदयू वरिष्ठ नेता सत्येंद्र कुशवाहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा जदयू वरिष्ठ नेता अंसार उल हक जदयू नेता अरशद करीम जदयू पिंजरावा पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद जदयू पूर्व विधायक प्रतिनिधि शमीम उल हक जदयू वह किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रवि शंकर कुशवाहा जदयू नेता राजनाथ महतो आदि शामिल है।