Bakwas News

अरवल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए कुल 16 मोबाइल फोन को बरामद कर उसके वास्तविक धारकों को दिया

अरवल । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि अरवल जिला अन्तर्गत मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुये अरवल पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना / ओ०पी० में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए कुल 16 मोबाइल फोन बरामद करते हुये मोबाइल के वास्तविक धारक को वितरण किया जा रहा है।

 

इससे पूर्व में भी जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक कुल 182 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है। इस ऑपरेशन के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये प्रतिबद्ध है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।बरामदगीः- 16 मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 3,00,000 रू०

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment