अरवल । जिले में दशहरा के अवसर पर कुल *99* पूजा पंडालों की स्थापना विभिन्न आयोजको द्वारा की गई थी. कुल *14* स्थलों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कुल *53* स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. दो दिनों के अंतराल में कुल *90* स्थलों से प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकाला गया था, इसके उपरांत विधिवत सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
अरवल जिले में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी एवं नियमित रूप से जिला कंट्रोल रूम से सतत पर्यवेक्षक भी किया जा रहा था. स्वास्थ्य की टीम एवं अग्निशमन की टीम लगातार 24 घंटे के तर्ज पर स्टैंड बाय मोड में रखी गई थी।
सभी के कड़े परिश्रम एवं सहयोग से दशहरा पर्व को हर्ष उल्लास एवं शांतिपूर्ण रूप से अरवल जिले में मनाया जा सका. इस हेतु जिला प्रशासन सभी अरवल वासी, पूजा पंडाल के आयोजनकरता, सहयोग करने वाले डीजे मालिक एवं विभिन्न प्रेस के सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।