अरवल । पटना ज़िला के ख़िरीमोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामगंज निवासी सुबास पासवान को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने पर ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन उनके घर पहुंचकर मृतक के शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और हर स्तर से मदद का भरोसा दिलाया ।
उन्होंने कहा कि खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव निवासी सुबास पासवान को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है , इसकी जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा ।
उन्होंने इस हत्या कांड घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय गठित कर स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय , ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अपराधियों के द्वारा पुनरावृत्ति करने की हिम्मत नहीं हो ।
जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने बिहार सरकार पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला चरमसीमा पर है , पुलिस से अपराधियों का भय समाप्त हो चुका है ।
उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक के पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं पचीस लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाय ।
सांत्वना देनेवाले नेताओं में युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज , ज़िला महासचिव श्यामनंदन पासवान , आई0 टी0 सेल जिलाध्यक्ष लालबदन कुमार , नगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार हंस राज पासवान , रविशंकर पासवान , अजय पासवान , सत्यम कुमार मुख्य रूप से शामिल है ।