Bakwas News

अरवल में सड़क दुर्घटना में राजद नेता समेत तीन की मौत

अरवल। करपी थाना क्षेत्र के खजूरी पावर ग्रिड के निकट दो बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर में बैरबीघा निवासी राजद के वरिष्ठ नेता 50 वर्षीय लाल बहादुर शास्त्री एवं इनका भतीजा 45 वर्षीय उदय यादव तथा भुआपुर गांव निवासी 18 वर्षीय नीरज बिंद की मौत हो गई।

 

राजद नेता अपने भतीजा के साथ बाइक से इमामगंज से करपी की ओर जा रहे थे। खजूरी पावर ग्रिड के निकट पहुंचते ही करपी की ओर से काफी तेजी से बाइक चलाते हुए नीरज बिंद ने सीधे टक्कर मार दी। यह अपने तीन दोस्तों के साथ काफी तेज गति से गाड़ी चलाते हुए जा रहा था और सामने से आ रहे राजत नेता के बाइक में जोरदार ठोकर मार दी।

 

घटनास्थल पर ही भतीजा उदय यादव तथा नीरज बिंद की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी राजद नेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी भेजा ।प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सा के क्रम में राजद नेता की मौत हो गई।

 

नीरज बिंद के साथ बैठे दो अन्य दोस्त भी जख्मी हो गए। जिसकी चिकित्सा की जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही दुर्गा पूजा की खुशियां मातम में बदल गई।

 

मृतक राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष थे। अन्तिम परीक्षण के बाद राजद नेता का शव एवं उनके भतीजा का शव बैरबीघा गांव पहुंचते ही परिजनों के रुदन क्रंदन से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

 

बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ राजद नेता के आवास पर पहुंचे। गांव से शव यात्रा निकाली गई जिसमें जहानाबाद के राजद विधायक सूदय यादव भी शामिल हुए ।अनुवा पुनपुन नदी घाट पर दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ,अरवल विधायक महानंद सिंह, राजद नेता कामता यादव, कांग्रेस जिला पार्षद रंजन यादव समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment