अरवल । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत करपी थाना एवं ए एल टी एफ अरवल के द्वारा संयुक्त छापामारी कर करपी थाना के क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों से 200 लीटर जावा महुआ को भी नष्ट किया गया एवं रामापुर से चार लीटर देसी शराब महुआ मीठा से निर्मित के साथ एक व्यक्ति, गुलजार बिगहा से 6 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति एवं निर्वाण शरमसपुर से 14 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया l
वहीं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी लोग नहीं तो शराब बेचने से और नहीं शराब पीने से परहेज कर रहे हैं वही शराब कानून के तहत 40 वर्षीय सरिता देवी पति अवधेश मांझी ग्राम रामपुर मुसहरी, संजीत मांझी 30 वर्ष पिता लाल देव मांझी, नरेश मांझी उम्र 28 वर्ष पिता अर्जुन मांझी कौशल मांझी उम्र 30 वर्ष पिता किरीत मांझी जो नेवना,शर्मसपुर निवासी हैं सभी को करपि थाना अध्यक्ष उमेश राम के द्वारा