अरवल । 20 सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जिला अरवल मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा एंव कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी को सदस्य बनाया गया. बिहार सरकार द्वारा पत्रांक. 291 दिनांक. 18/10/2023 को जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक 29 सदस्यों की इस समिति में कांग्रेस पार्टी के दो नेताओं को जगह मिली है।
यह समिति जिलास्तर पर होनेवाले सभी कार्यो का मोनिटरिंग करती है, दोनों नेताओं के मनोनयन पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव, जावेद अख्तर, संजय कुमार सिंहा, सुनील कुमार, मो कैफ, शशांक शेखर, राजेश शर्मा ने अपने नेताओं को बधाई दिया है।
अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यो में हमेशा सक्रिय रहनेवाले जिला औकाफ कमेटी के सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी को 20 सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य बनाये जाने पर औकाफ कमेटी से जुड़े एंव अन्य समाजिक लोगों ने हर्ष ब्यक्त किया है तथा उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि निसार अख्तर के मेम्बर बनने से समाज को बहुत लाभ मिलेगा।
बधाई देने वालों में औकाफ कमेटी के अध्यक्ष हाजी इसलाम अंसारी, उपाध्यक्ष मौलाना मिन्नतुल्लाह कासमी, तुफैल अशरफ, जमील अख्तर, पुर्व मुखिया जमालुददीन अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, ताहीर अंसारी, शमसेर आलम शामिल हैं।