Bakwas News

18 व्यक्तियों के निकटतम आश्रित को चार-चार लाख रुपया का चेक डीएम ने दिया

अरवल  जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा विभिन्न आपदाओं से मृत कुल 18 व्यक्तियों के निकटम आश्रित को अनुग्रह अनुदान की राषि चेक के माध्यम से आवंटित की गई।

 

स्व0 शाह आलम के आश्रित खुषबुन खातुन, स्व0 लालपड़ी देवी के आश्रित श्री भागवत मिस्त्री, स्व0 रौषन कुमार के आश्रित श्री अखिलेष बिंद, स्व0 नवीन कुमार के आश्रित श्री धर्मेन्द्र प्रसाद, स्व0 सरजु सिंह के आश्रित मो0 बेबी देवी, स्व0 संध्या कुमारी के आश्रित अति सुन्दरी देवी, स्व0 नेपुरवा देवी के आश्रित श्री अखिलेष सिंह, स्व0 फैजल अंसारी के आश्रित साजदा खातुन, स्व0 मिथलेष चौधरी के आश्रित मो0 षिला देवी, स्व0 प्रियंका देवी के आश्रित श्री रंजीत कुमार, स्व0 गंगीया देवी के आश्रित श्री लालदास मोची, स्व0 श्री निवास कुमार के आश्रित श्री विनोद रजक, स्व0 बसंत दास के आश्रित कान्ति देवी, स्व0 लक्ष्मीनिया देवी के आश्रित श्री संतलाल राम, स्व0 कविता कुमारी के आश्रित श्री सुदर्षन शर्मा, स्व0 स्वीटी कुमारी के आश्रित पुनम देवी, स्व0 पुष्पा कुमारी के आश्रित श्री संजय कुमार, स्व0 रामप्रवेष मिस्त्री के आश्रित श्री सुबोध कुमार कुल 18 लाभुकों को 04 लाख (प्रत्येक) की राषि अनुग्रह अनुदान के रूप में प्रदान की गई।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment