Bakwas News

डीएम श्रीमती वर्षा सिंह ने 28 परिवादियों के फरियाद को सुना

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 28 परिवादियों के फरियाद को सुना गया।

 

परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, एल पी सी, अतिक्रमण, नल जल योजना, विकलांगता प्रमाण पत्र, राषन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

 

परासी थाना स्थित ग्राम डंका विगहा निवासी नागमनी देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरा घर मिट्टी का बना हुआ था जो गिर गया है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। आवास योजना का लाभ दिलवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कलेर कोे त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

 

कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम मुसाढ़ी निवासी योगेन्द्र कुमार द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरा भूमि मौजा मदारपुर में अवस्थित है, जो 55 डी0 का है। मुझे एल पी सी की सख्त जरूरत है। मुझे एल पी सी निर्गत करवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कुर्था को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

 

कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम निरंजन बिगहा निवासी राहुल कुमार द्वारा फरियाद में बताया कि मैं विकलांग व्यक्ति हूँ। मैं अपना विकलांगता प्रमाण पत्र नवीनीकरण कराने हेतु सदर अस्पताल अरवल में सम्पर्क किया, किन्तु मुझे परेषान करने के लिए मेरा विकलांगता प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया। मेरे विकलांगता प्रमाण पत्र को नवीनीकरण करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अरवल कोे आवष्यक कार्रवाई हेतु निदेश दिया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment