कुर्था (अरवल) । पुलिस अधीक्षक मो कासिम के निर्देश पर दुर्गा पूजा को लेकर शराब के खिलाफचलाये जा रहे महा समकालीन अभियान के तहत कुर्था पुलिस व ए एल टी एफ ने संयुक्त छापेमारी कर दरहेटा मुसहरी गांव से 35 लीटर शराब के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के अहले सुबह दरहेटा मुसहरी गांव में छापेमारी कर 35 लीटर देशी शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने पांच सौ लीटर जावा महुआ को विनष्ट भी किया। इस मामले में पुलिस ने आशा देवी व सविता देवी को गिरफ्तार कर थाना ले आया। छापेमारी में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार के साथ ए एल टी एफ टीम के साथ जिला पुलिस के जवान शामिल थे।