करपी (अरवल)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के निर्देश पर शराब पीने वाले एवं बेचने वाले पर नकेल कसने l को मध्य नजर देखते हुए अरवल जिले के सभी थानों को अलर्ट कर चुकी है जोकि बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है फिर भी शराब पीने वाले एवं बेचने वाले पीछे नहीं है रह रहे हैं ।
बताते चले कि शहर तेलपा थाना क्षेत्र के कई स्थानों से महुआ मीठा से निर्मित 22 लीटर देसी शराब बरामद की है जिसमें चार शराब विक्रेता एवं तीन पियक्कड़ों का न्यायिक हिरासत में भेजा गया वही शहर तेलपा थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि आशलाल चौधरी,धर्मेंद्र कुमार,शौकीन मांझी,अनिल कुमार, इन सबों को शराब बेचने के जुर्म में एवं लड्डू चौधरी ,योगेश मांझी एवं अन्य को शराब पीने के जुर्म में पुलिस ने धर कर न्यायिक हिरासत में भेजा l