अरवल। वैश्य चेतना समिती के द्वारा संगठन विस्तार को लेकर पुरानी अरवल के एक निजी भवन में बैठक का आयोजन किया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुन्दर साहु ने संगठन को विस्तार को लेकर वैश्य चेतना समिति के कार्यकर्ताओं को कहा कि आज वैश्य समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं की कमी है। वही वैश्य समाज के लोगों को सोचने समझने की जरूरत है।
वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी दल के नेता वैश्य समाज के वोट तो ले लेते हैं लेकिन समाज के कैसे उत्थान हो इसके लिए कोई भी नेता या पार्टी कार्य नहीं करती है जिस कारण आज वैश्य समाज दर-दर की ठोकर खा रही है।
इस बैठक में वैश्य चैतना समिति के प्रदेश सचिव शिव कुमार स्पंदन ,डा0 अनील कुमार समाजीक कार्यकर्ता सिद्धनाथ प्रसाद, विट्टु कुमार बवन कुमार ,चन्दन कुमार के उपस्थिति में संगठन के संयोजक की प्रतिनियुक्ति किया गया। जिसमे मुख्य संयोजक सिद्धनाथ प्रसाद को बनाया गया तो वही सहसंयोजक मोनुं जयसवाल को बनाया गया। इस बैठक में संगठन के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार रवि केशरी संतोष कुमार के साथ सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।