करपी (अरवल)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मस्जिद के पास 8 वर्षीय युवक के सर्प के दंस से हुई मौत वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोंटू मल्होत्रा ने कहा कि अखिलेश साहू के 8 वर्षोये लड़का आंस कुमार मंगलवार की रात्रि में खाना खाकर बरामदे सोया हुआ था की सांप काट दिया।
जिससे काफी झरवाने फूकने और दिखाने के बाद भी सदर अस्पताल अरवल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत के सूचना पाते ही घर के परिजन में मातम का माहौल छाया हुआ है l