Bakwas News

किंजर प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में जल जमाव, करोड़ों रुपए का खेल मैदान खेल हो रहा है अतिक्रमण का शिकार

अरवल। किंजर एनएच 110 पथ से दक्षिण किंजर पाली मोड़ से दक्षिण नगला ग्राम के डिप्टी साहब ने विद्यालय के बच्चों को खेलने के लिए अपना वेश कीमती भूमि दान में दिया था जिसका आज मूल्य करोड़ों रुपए में हो सकता है अरवल जहानाबाद पथ में इतना समतल और क्षेत्रफल वाला फुटबॉल मैदान कहीं नजर नहीं आता है ।

 

विद्यालय के संस्थापक प्रधानाध्यापक वीरमणि त्रिपाठी इस खेल मैदान के सेहत पर काफी ध्यान देते थे लेकिन अब आलम यह है कि इसमें बरसात का पानी जमा रहता है होनहार बच्चे सुबह शाम दौड़ लगाते थे दौड़ का अभ्यास करते थे उन्हें कीचड़ कादो के चलते सड़कों पर दौड़ना पड़ता है।

 

इस महत्वपूर्ण खेल मैदान पर न तो निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि ध्यान देते हैं और न ही वर्तमान सांसद या विधायक हां अपने कार्यकाल में पूर्व सांसद डॉक्टर जगदीश शर्मा ने अपने क्षेत्र विकास निधि से इस खेल मैदान की चारदीवारी बनवाए थे लेकिन चारदीवारी तीन ओर ही बना एक ओर चारदीवारी बाकी है।

 

इस संबंध में किंजर उच्च विद्यालय के पूर्व छात्र रहे डॉक्टर कौशलेंद्र नारायण शर्मा पूर्व छात्र विंग कमांडर एनबी सिंह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान ने पत्रकारों से कहा कि इस महत्वपूर्ण खेल मैदान को सुरक्षित रखने के लिए चारों ओर चाहर दिवारी और एक गेट लगाना होगा तभी खेल मैदान सुरक्षित रह पाएगा इन लोगों का कहना है कि किंजर का खेल मैदान एक विरासत है ।

 

इसे सुरक्षित रखना हम सभी की जवाबदेही है साथ ही एक मांग और उठने लगी है कि इतनी बेश कीमती भूमि दान देने वाले व्यक्ति को नई पीढ़ी नाम तक नहीं जानती है इसके लिए खेल मैदान के मुख्य द्वार पर भूमि दाता का नाम मोटे अक्षरों में लिखा जाए ताकि इलाके के लोग उनके योगदान को जान सके।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment