अरवल। किंजर थाना मुख्यालय से सटे किंजर कुर्था मोड़ स्थित एक किराए के मकान में रह रही पिंकी नामक युवती की मौत का रहस्य की गुत्थी अभी पुलिसिया अनुसंधान में है।
मंगलवार को मृतक के पिता लक्ष्मण यादव ने एक लिखित आवेदन प्राथमिक की दर्ज करने के लिए किंजर थाना अध्यक्ष को दी है आवेदन में सूचक ने अपने दामाद कुन्नू यादव पर गंभीर आरोप लगाया है। वहीं घटना में एक और अज्ञात व्यक्ति के शामिल होने की भी बात कही है।
आवेदक में मृतक के पिता ने बतलाया कि घटना के पूर्व संध्या मेरे गांव कोठिया से बेटी दामाद जहानाबाद से आए थे फिर घर से दूध लेकर किंजर स्थित डेरा में चले आए, लेकिन दूसरे दिन जब मेरी पत्नी पुनः घर से दूध लेकर आई तो घटना घटित हो चुका था, मृतका के दोनों बच्चे जो अपने दादी के पास किंजर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में थे, वहां वह दोनों बच्चे अभी नहीं है, मृतक पिंकी के पति का मोबाइल स्विच ऑफ है और घटना की रात से पति फरार है शव को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।
इधर थाना अध्यक्ष का कहना है कि अनुसंधान जारी है आवेदन की आलोक में प्राथमिक की दर्ज की गई है आसपास के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खगाल रही है थाना अध्यक्ष ने कहा कि 2 से 3 दिनों में रिजल्ट सामने होगा पुलिस अपना काम अपने तौर तरीके से कर रही है।