अरवल। बिहार में हुये जातीय जनगणना के पश्चात आज कुर्था प्रखंड क्षेत्र के पैनाठी गाँव मे मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों ने कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हारून रशीद मल्लिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश में मुस्लिम समाज के 17.70 प्रतिशत जैसी बड़ी आबादी को मद्देनजर रखते हुये राजनीति में समुचित भागीदारी की माँग की है।
इस दौरान लोगों ने एक स्वर में कहा कि इतनी बड़ी आबादी को अब तक किसी भी पार्टी ने गम्भीरता से नही लिया और इस समाज को नजरअंदाज करते रहे जो बेहद सोचनीय और विचारणीय है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे कॉंग्रेस नेता हारून रशीद मल्लिक ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी को नजरअंदाज कर राजनीति करना अब किसी भी पार्टी या दल के लिये नाकाबिल ए बर्दाश्त होगा।
उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समाज के लोग पूरी तरह जागरूक हैं ऐसे में इस समाज की उपेक्षा कर राजनीति करने की मंशा रखने वालों को समय पर सबक सिखाया जायेगा।
बैठक के दौरान पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मशकूर अहमद, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष जनकदेव उर्फ गाँधी जी इंजीनियर सरवर आलम, अमीनुल हक उर्फ लड्डू मल्लिक, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ मुन्ना, मो0 शाहिद आलम, विनय कुमार दारोगा यादव तथा हामिद खान एवं मुन्नन आलम सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।