Bakwas News

मानक अनुरूप रख-रखाव से ही मिलेगा बीमा का लाभ-संतोष

अरवल। वंशी कृष्ण भारत गैस ग्रामीण वितरक सोनभद्र के संचालक ने सब्सिडी का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को बताया कि मोबाइल का रजिस्टर्ड होना जरूरी है। साथ ही साथ आपको गैस ग्राहक बीमा का लाभ तभी मिलेगा जब आप उसके मानक के अनुरूप खरे उतरते हैं।

 

इसके लिए कंपनी ने जांच के लिए मैकेनिक रखा है। जो आपके स्थल पर जाकर उसकी जांच करेगा। उपभोक्ता जांच करना चाहते हैं तो कार्यालय में आकर अपना कंजूमर नंबर दर्ज कराए।

 

जांच के एजेंसी के द्वारा सुरक्षा जांच प्रारंभ की गई है, जिसके द्वारा कंपनी के अधिकृत मैकेनिक से ही जांच करने पर बीमा का लाभ मिलेगा। मैकेनिक जो सलाह देंगे उसके अनुरूप उपभोक्ता अपने गैस का इस्तेमाल करें साथ ही साथ रखरखाव का भी ख्याल रखें।

 

बीमा का लाभ लेने के लिए प्रत्येक दो वर्षो पर एक बार इसकी जांच आवश्यक है। गैस कंपनी ने सोनभद्र में इसकी शुरुआत पहले ग्राहक भोला शर्मा के घर से की। साथ ही साथ दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों में जाकर इसकी जांच की गई। कंपनी के द्वारा एलपीजी गैस का मैंडेटरी इंस्पेक्शन क्या होता है और क्यों जरूरी है, इसके बारे में कृष्ण भारत गैस के संचालक संतोष कुमार ने विस्तार पूर्वक बताया।

 

उन्होंने कहा कि बीमा का लाभ लेने के लिए तकनीकी जांच कंपनी द्वारा दिए गए मैंडेटरी इंस्पेक्शन टीम से करना आवश्यक है। प्रत्येक दो वर्षों पर इसकी जांच आवश्यक है, तभी उपभोक्ता इसका लाभ ले पाएंगे। कंपनी ने तकनीकी टीम में धीरेंद्र कुमार, राजकुमार राय, मनिंदर कुमार, राजेंद्र कुमार राय को अधिकृत किया है। कंपनी के द्वारा अपने पूरे क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। इस जागरूकता से ग्राहकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों का कहना है कि हमें यह जानकारी भी नहीं थी कि हम गैस उपभोक्ता का बीमा भी होता है। किसी तरह के दुर्घटना पर हम लोग आज तक इसका लाभ नहीं ले सके हैं। कंपनी के द्वारा इस तरह के जागरूकता से उपभोक्ता बीमा का लाभ ले पाएंगे। अब उन्हें इस बात की खुशी है कि किसी तरह के दुर्घटना होने पर कंपनी हमारे साथ है गैस एजेंसी हमें विकट समय में बीमा का लाभ दिलाएगा। संचालक संतोष कुमार के साथ पूरी टीम अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर इसका प्रचार प्रसार कर रही है। साथ ही साथ उपभोक्ताओं के गैस की जांच भी कर रही है एवं उन्हें खराब सामान को बदलने एवं उसके रखरखाव की जानकारी दे रही है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment