कुर्था अरवल। कुर्था थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर ओपी के नवपदस्थापित ओपीअध्यक्ष अनवर अली ने रविवार को पदभार ग्रहण करने के दौरान पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना मेरा धर्म है इस कार्य को मैं निष्ठा पूर्वक निभाने का हर कोशिश करूंगा
वही इस दौरान दोनों थानाध्यक्षों ने थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया । इस क्रम में थाना क्षेत्र की सभी चीजों की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया।
नव पदस्थापित थानाध्यक्ष एवं ओपीअध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा,असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगा।
वहीं दोनों थानाध्यक्षों ने चार्ज लेते ही लोगों से सीधा संवाद भी किया और उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सूचना दें तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के कई बुद्धजीवी, राजनीतिक,जनप्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।
विदित हो कि कुर्था एवं मानिकपुर दोनों थानाध्यक्षों का इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति मिली है इसलिए दोनों थानों में थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था।