अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के आह्वान पर धरना और प्रदर्शन किया।
इस सबंध में संघ के प्रखंड अध्यक्ष फरजाना बानो और सचिव रिंकू देवी के हवाले से जारी लिखित प्रेस बयान में कहा गया है कि पूर्व के विधान सभा के चुनाव के वक्त नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के घोषणा पत्र तथा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी घोषणा पत्र के माध्यम से वादा किया था कि सरकार बनने पर आंगनबाड़ी के सेविका और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। उनके मानदेय को दुगना किया जाएगा। साथ ही अन्य सरकारी कर्मचारियों के जैसा ही अन्य सुविधाएं दी जयेंगी ।
आज दोनों सरकार में हैं पर हमारी समस्या जस के तस हैं । उल्टे हमारे आन्दोलन को दबाने का भरपूर कोशिश किया जा रहा है । यहाँ तक कि हमारे संगठन के प्रतिनिधियों से बात करना भी सरकार और सरकार के आला अधिकारी मुनासिब नहीं समझते हैं।
अंततः बाध्य होकर हमलोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है ।सरकार हमे अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि को 10000 करे , सेविका का मानदेय 25000 तथा सहायिका का 18000 करे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाय , सेविका सहायिका को कार्य और योग्यता के अनुसार सहायिका को सेविका और सेविका को पर्यवेक्षिका में प्राथमिकता के आधार पर प्रोन्नति दी जाए ।
इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल अपना माँग पत्र सी डी पी ओ को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष फरजाना बानो सचिव रिंकू कुमारी के अलावे कोषाध्यक्ष शोभा कुमारी अमीषा प्रियंका , मिंटू , निर्मला , विभा ,ज्ञानती आदि शामिल है।