अरवल। पितृपक्ष आज से प्रारंभ हो रहा है पुनपुन नदी में ही प्रथम पिंडदान करने की परंपरा है। इस मौके पर किंजर में हजारों की संख्या में पिंडदानी देश के कोने-कोने से आएंगे।
इसी के मद्देनजर किंजर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार ने सभी 15 वार्डों के 30 स्वच्छता कर्मियों के साथ सुबह से ही पुनपुन नदी, पक्का सीढ़ी घाट, राम झरोखा बाबू मोख्तार सिंह यात्री निवास, बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क, सूर्य मंदिर परिसर का साफ सफाई करवायी। जितना भी कूड़ा कचरा था सभी को साफ कर पक्का सीढ़ी घाट को धोकर चकाचक कर दिया गया। चेंजिंग रूम जिसमें महिलाएं स्नान करने के बाद कपड़ा चेंज करती है उसे भी साफ सफाई कर दी गई। साफ सफाई के बाद पूरा सूर्य मंदिर परिसर बिल्कुल चकाचक हो गया।