Bakwas News

बगैर निबंधन के चल रहा है नर्सिंग होम

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के अनेक इलाके में इन दोनों बगैर निबंध कराये नर्सिंग होम सरकार के नाक के नीचे धड़ल्ले से चलाया जा रहा है इन नर्सिंग होमो में हॉर्निया हाइड्रोसील गोल ब्लैडर अपेंडिक्स यूट्रस सिजेरियन ऑपरेशन बिना कुशल सर्जन की उपस्थिति में कर दिया जाता है।

 

इन नर्सिंग होमों में झोलाछाप चिकित्सक अनुभव प्राप्त कर एनेस्थीसिया भी मरीज को करते हैं और भारी रिस्क लेकर ऑपरेशन भी कर देते हैं कम पैसा लगने के चलते ग्रामीण इलाके के भोले भाले मरीज इनके झांसे में आ जाते हैं और बगैर मानक वाले ऑपरेशन थिएटर कक्ष में ऑपरेशन करा लेते हैं।

 

कई बार तो किसी-किसी गरीब रोगी को ऑपरेशन के बाद इन्फेक्शन भी हो जाता है तब इनको जान पर भी आफत आ जाती है फिर उनके जान बचाने के लिए उनके परिजन पटना गया बड़े अस्पताल में ले जाकर इलाज कराते हैं तब उनकी जान बचती है इस संदर्भ में प्रोफेसर मनोज शर्मा डॉक्टर कौशलेंद्र नारायण ने जिला प्रशासन अरवल से कार्रवाई करने की मांग की है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment