Bakwas News

आंचल जीविका ने दूसरा वार्षिक आमसभा मनाया

करपी। अरवल प्रखंड में अवस्थित आँचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, अरवल का दूसरी वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जीविका जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी ने किया l

 

आंचल जीवीका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्षा रम्भा देवी, सचिव पूनम देवी, कोषाध्यक्ष सुमन देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कोचहसा पंचायत के लेखपाल गजेंद्र सिंह के द्वारा किया गया | कार्यक्रम में आंचल जीविका महिला संकुल संघ करपी के पूरे वित्तीय वर्ष 2022-2023 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं अगले वित्तीय वर्ष का कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया।

 

इस कार्यक्रम में आंचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, करपी के प्रवर्तक सदस्य ,प्रखंडों कि संकुल संघो कि जीविका दीदियों ने अपने अपने उपलब्धियों एवं अनुभवों को साझा किया। जीविका दीदियों के द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

 

जीविका जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी द्वारा सभी दीदियों को अपने अपने संगठनों में लेखा-जोखा सही रखने और नियमित बैठक कराने के लिए कहा । आंचल जीविका महिला स्वालंबी सहकारी समिति करपी में अच्छा कार्य करने वाले कैडरों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

 

इस कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना पदाधिकारी नारायण चौधरी, क्षेत्रीय समन्वयक शिशिर कुमार, सामुदायिक समन्वयक शबनम कुमारी, मुकेश कुमार, प्रखंड लेखपाल निर्मला कुमारी, स्वीटी कुमारी एवं कलावती कुमारी सभी SHG दीदी के साथ-साथ प्रखंड के सभी परियोजना कर्मी उपस्थित रहीं |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment