कलेर प्रखंड स्थित टेरी ग्राम में स्व.सुनील पासवान पिता-सुरेश पासवान सीमेंट फैक्ट्री मैहर में काम करते थे अचानक पेट दर्द के कारण उनकी मृत्यु हो गया उनके परिवार को ₹ 5,000 की आर्थिक मदद और उनकी बहन की शादी के लिये राधा स्वामी कन्यादान योजना के तहत निशुल्क मदद करने को कहा।
सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के सोनभद्र गांव के पूर्व मुखिया गंगिया देवी के पोता परमहँस दास का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया था मृतक परिवारों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की और दुःख की इस घड़ी में हर तरह से राधा स्वामी संगठन आपके साथ है। सोनभद्र ग्राम में ही स्व.राजकुमार पासवान के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ बेटी को राधा स्वामी संगठन के कन्यादान योजना का लाभ देने की बात कही करपी प्रखंड स्थित लडऊआ गॉव में गार्ड यादव के लड़का जो विजली करेन्ट लगने के कारण इस दुनिया मे नही रहे उनके घर पहुँच कर आर्थिक सहायता कर गांव का समस्या से अवगत हुए।
जिसमें जानकारी मिला कि गांव में स्कूल नही है बच्चे सब दूर स्कूल में पढ़ने जाते है तब श्री दीपक शर्मा जी ने कहा कि आप सबलोग एक साथ मिलकर जमीन मुहैया करवाईये स्कूल राधा स्वामी संगठन बना कर देगा और शिक्षक का भी वेतन संगठन वहन करेगा। अरवल प्रखण्ड स्थित भुसुरा ग्राम में सुरेश यादव जी का पुत्र का इस दुनिया मे नही रहे इस सूचना पाकर सुरेश यादव से मिलकर आर्थिक मदद कर जब बच्चे बड़े हो जाये तब उनका राधा स्वामी संगठन से शिक्षा योजना के माध्यम से लाभ देने की बात कही उपस्थित लोगों ने दुःख की इस घड़ी में राधा स्वामी संगठन से जुड़े हर एक कार्यकर्ताओ को साधुवाद देते हुए राधा स्वामी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा जी को धन्यवाद दिया ।
जो अपने इस भीषण गर्मी में इतने दूर पैदल चलकर दुःख की इस घडी में आये और हौसला बढ़ाया इसके कहने के लिये शब्द नही है। ये लोग मौजूद रहे, जिला संयोजक छोटू जी,विनय जी,संजय जी,अखिलेश पसवान जी,शैलेन्द्र यादव जी,कौशल यादवजी,उमेश यादव जी,रंजीत जी,प्रभाकर जी,अशोक जी,सुबोध यादव जी,बिट्टू जी अन्य