Bakwas News

मेनू Close
Close

पूर्व विधायक ने किया जीवन दीप अस्पताल का उद्घाटन

बिक्रमगंज शहर के सासाराम रोड में महावीर मंदिर के समीप जीवन दीप अस्पताल की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक संजय यादव, जिला पार्षद उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

 

उद्घाटन के मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाके में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल और विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में लोगों को बड़े शहरों में जाना पड़ता है। जहां लोगों का जमकर आर्थिक और मानसिक शोषण किया जाता है। यह अस्पताल इस तरह के शोषण से लोगों को बचाएगा।

 

जिला पार्षद उमेश सिंह ने अस्पताल के व्यवस्थापक की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह अस्पताल लोगों के लिए बरदान सावित हो सकता है। अस्पताल के व्यवस्थापक विनोद सिंह ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटा सेवा उपलब्ध रहेगी। सभी तरह विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। सभी तरह के पौथोलोजी जांच की सुविधा के साथ ही ईसीजी की भी व्यवस्था है।

 

उन्होंने बताया कि यहां प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। आर्थोपेडिक सर्जन डा गौरव कुमार, जेनरल फिजिशियन, डॉ संजय कुमार डा रवि कुमार, पेडियाट्रिक ओमप्रकाश 24 घंटा उपलब्ध रहेंगे। मरीजों और अटेंडेंट के रहने की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है।

Leave a Comment