बिक्रमगंज(रोहतास)। नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोर पकड़ने लगा है । प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं । प्रत्याशियों के अलावा उनके परिजन एवं रिश्तेदार भी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । प्रत्येक प्रत्याशी शहर को सर्वश्रेष्ठ बनाने का दावा तक कर रहे हैं । नगर परिषद चुनाव को लेकर नामांकन हो चुके हैं ।
जिसमें सभी प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए अनेकों प्रकार के वादे कर रहे हैं । प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गली-गली में जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं । प्रत्याशियों के परिजन भी मतदाताओं को तरह-तरह से रिझाकर अपने पक्ष में मतदान करने का जतन कर रहे हैं । प्रत्याशी व उनके समर्थक चोरी छुपे अलग-अलग वार्डों में घूमकर वोटरों में सेंधमारी करने में जुटे हैं ।
तरह-तरह के वादे कर वोटरों को लुभा रहे प्रत्याशी
नामांकन के बाद सभापति , उपसभापति एवं वार्ड पार्षद के भावी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं । प्रत्याशी शहर में साफ-सफाई , खेल मैदान , स्वच्छ पेयजल , सड़कों का निर्माण , शौचालय , रोशनी के अलावा अन्य वादे भी कर रहे हैं । देखने वाली बात यह होगी कि मतदाता किस प्रत्याशी को अपना वोट देकर जीत दिलाने का काम करेगी , यह आने वाला समय ही बताएगा ।