कलेर 🙁 अरवल)। वालिदाद बाजार में 100 केवीए ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 3 दिन से लोग अंधेरे में जीने पर विवश हैं। ट्रांसफार्मर को लेकर वालिदाद के ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता मुख्तार आलम से बात की और ट्रांसफार्मर बदलने को कहा तो कार्यपालक अभियंता आग बबूला हो गए और उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया।
कहा कि ट्रांसफार्मर लगाना मेरा काम नहीं है मेरे घर में ट्रांसफार्मर का पौधा उगता है क्या? वालिदाद गांव के उपभोक्ता दीपक गुप्ता और कौशल शर्मा ने बताया कि कार्यपालक अभियंता मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं उपभोक्ताओं के साथ उनका व्यवहार अच्छा नहीं है। कोई भी समस्या को लेकर उनसे बात करने पर अभद्र व्यवहार करते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 3 दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है।
लेकिन विभाग के लोग चैन की नींद सो रहे हैं और लोग तपिश भरी गर्मी से परेशान हैं बच्चों की पढ़ाई लिखाई बंद है कई घरों में पानी की मोटर नहीं चलने से प्यास बुझाने की भी संकट उत्पन्न हो गई है ऐसे में कार्यपालक अभियंता की मनमानी लोगों में आक्रोश का कारण बन रहा है।