Bakwas News

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लाखों की संपत्ति जलकर खाक

करपी (अरवल)। प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित आरटीपीएस कार्यालय में बिजली के शार्ट सर्किट से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया l वहीं अंचल अधिकारी ने सर्किट से लगी आग को जांच करते हुए कहा कि बिजली विभाग की इतना घोर लापरवाही हुआ कि लाखों के संपत्ति जल कर खाक हो गई प्रखंड परिसर में ही ट्रांसफार्मर लगाई गई थी और उसी ट्रांसफार्मर से सभी कार्यालयों में लाइन सप्लाई दी जाती थी।

 

लेकिन बिजली विभाग इतना लापरवाही किया कि जो ट्रांसफार्मर से एलटी लाइन निकला हुआ था वह एलटी लाइन का तार कुछ दुरी तक जमीन पर बिछा कर पोल पर चढ़ाया इसी के कारण अर्थिंग से किसी प्रकार शॉर्ट लगा जिसके चलते आरटीपीएस, लोहिया स्वच्छता अभियान कार्यालय, पंचायती राज कार्यालय,मनरेगा कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में रखा हुआ इलेक्ट्रिक के सामान जल गया।

 

वही आरटीपीएस में 3 कंप्यूटर के साथ-साथ प्रिंटिंग मशीन पूरी तरह जल गया है l जिसके चलते आम आवाम को कार्य बाधित हुआ है l वही अंचल अधिकारी ने कहा कि 3 दिन के लिए कार्य बाधित रहेगी जिन लोगों को अति आवश्यक कार्य रहेगा उसे रोका नहीं जाएगा हम अपने अंचल कार्यालय के कंप्यूटर से कार्य करवा देंगे l

प्रखंड परिसर के सभी कार्यालयों में लगी आग को देखने एडीएम एवं डीडीसी पहुंचे एडीएम जब आरटीपीएस में एंट्री करने से पहले उन्होंने देखा कि इस भवन के बगल में ही पुलिस बैरक लिखा हुआ है उस पुलिस बैरक पर ध्यान देते हुए कहा कि इस बैरक में पुलिस होते हुए भी आरटीपीएस में आग कैसे लगी वही ड्यूटी में मौजूद सिपाही ने कहा कि एकाएक फट फट आवाज होने लगी इसी बीच हम लोग सभी उपस्थित सिपाही अपने अपने हथियार लेकर तैयार होकर बाहर आया तो देखा कि आरटीपीएस के रूम से धुँआ निकल रहा है तो आनन-फानन में फायर की गाड़ी, 112 की गाड़ी, थाना प्रभारी एवं अन्य जगहों पर फोन करके लोगों का कहा समय करीब सुबह का 7:30 बज रहा था फायर के गाड़ी आकर आग पर काबू पाया नहीं तो आग इतना भयानक था कि आरटीपीएस का बिल्डिंग भी धवस्त हो सकता था क्योंकि सभी खिड़की दरवाजे बंद थी l बगल में हम लोग रहते हैं छोटा-छोटा खिड़की के माध्यम से हम लोग के भी रूम में काफी धुआं भर गया रूम में रहना मुश्किल पड़ रहा था l

वही एडीएम एवं डीडीसी ने सभी कार्यालयों में घूम घूम कर जला हुआ सभी सामानों का सर्वेक्षण किया l

आरटीपीएस में कार्यरत कर्मचारियों ने कहा कि प्राइवेट रूप से कंप्यूटर रहकर कार्य जनता को कर रहे थे जो बिजली के शार्ट सर्किट लगने से सभी कंप्यूटर जलकर खाक हो गया कुछ ऐसे भी इलेक्ट्रॉनिक सामान है जो बाहर से देखने में अच्छे लग रहे हैं लेकिन अंदर पूर्ण रूप से जला हुआ है और ना भी जो जला है वह आग बुझाने के लिए पानी से इतना भीग गया कि वह कभी भी नहीं बन सकता है जिसके चलते काफी कठिनाई पहुंची है l

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment