Bakwas News

नवरात्र के मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के देवी मंदिरों में गूंजे जयकारे, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नवरात्र के नवें दिन अनुमंडल क्षेत्र सभी शक्तिपीठ व सिद्धपीठ और अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु मंदिरों में सुबह से पहुंचकर पूजा-अर्चना किये। इस दौरान देवी मंदिरों में माता का मनोहारी श्रृंगार कर आरती एवं पूजा-अर्चना की गई। अनुमंडल क्षेत्र के भलुनी में स्थित सिद्धपीठ मां भलुनी भवानी, पोंगाढ़ी में स्थित शक्तिपीठ, शहर के मां काली मंदिर सहित सभी गांवों में स्थित देवी मंदिरों में माता का मनोहारी श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई।

 

देर रात्री तक देवी मंदिरों एवं घरों में भजन-कीर्तन किए गए। नौ दिन तक चले इस पर्व के दौरान हजारों की संख्या में भक्तों द्वारा उपवास किया गया। बताया गया कि रात्रि तीन बजे से ही देवी मंदिरों में महिलाओं का पहुंचना शुरू हो गया। मां की पूजा करने पहुंचने वाली महिलाएं नंगे पैर हाथों में कलश लिए मंदिरों में पहुंच रहीं थी। देवी मंदिरों में रोशनी के बेहतर इंतजाम किए गए।अधिकतर मंदिरों के आसपास मेला का भी आयोजन किया गया।

 

जिसमें महिलाओं के श्रृंगार, चू़िड़यां, बिंदी, मंगलसूत्र सहित अन्य सामान सजाए गये थे। बच्चे चाट-छोला का जमकर आनंद उठाये। मेले में पुलिस द्वारा सुरक्षा और शांति व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।

Leave a Comment