रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में इन दिनों नल जल योजना की जलापूर्ति पूर्ण रूप से ठप कर दी गई है। विगत 1 सप्ताह से ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जलापूर्ति के लिए खड़ा जल मीनार का रंग रोगन एवं सप्लाई लाइन का मेंटेनेंस कार्य बता कर जल सप्लाई रोक दिया गया है।
बताते चलें कि आगामी 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के अंतर्गत इस गांव में पहुंचने वाले हैं। गांव की स्थिति सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों का तांता लगा हुआ है। प्रतिदिन कई अधिकारी नोनहर पहुंचकर कार्य की समीक्षा के साथ सुझाव भी दे रहे हैं। कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे गांव को सुंदर बनाने की प्रयास की जा रही है। इस क्रम में जल मीनार सहित सप्लाई पाइप मेंटेनेंस का कार्य भी किया जा रहा है।
जिसके कारण 1 सप्ताह से लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि मुख्यमंत्री के आगमन की घोषणा के बाद से ही गांव की जन सुविधाओं को सुदृढ़ करने के पक्ष में प्रशासनिक स्तर पर प्रयास जारी है।जिला सहित प्रदेश स्तरीय तंत्र इस कार्य में लगा हुआ है। जिसके कारण कई प्रकार की असुविधाएं भी ग्रामीणों को झेलने पड़ रहे हैं। विद्युत आपूर्ति पर भी संकट उत्पन्न हो गया है। सामान्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों में विद्युत आपूर्ति अनियमित होने के कारण लोग काफी परेशान हैं।