रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
भाकपा माले के जिला कमिटी का प्रखंड क्षेत्र के नोनहर में आयोजित दो दिवस बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गया बैठक में पटना कृष्ण मेमोरियल हॉल में 15-20 फरवरी 2023 तक होने वाले 11वें राष्ट्रीय पार्टी महाधिवेशन और 15 फरवरी 2023 को पटना के गांधी मैदान में “लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ” नारे के तहत होने वाले ऐतिहासिक रैली की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य व काराकाट विधायक अरुण सिंह, जिला सचिव नंदकिशोर पासवान, रविशंकर राम, जवाहरलाल यादव, कैसर नेहाल सहित जिला कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति थे। विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि – पार्टी महाधिवेशन में पड़ोसी देशों सहित दुनिया के दर्जन भर देशों के अतिथि के बतौर प्रतिनिधि शामिल होंगे। वहीं साम्प्रदायिक फासीवादी ख़तरों के खिलफ 18 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय कन्वेंशन होगा। इस कन्वेंशन में मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हिटलर को अपना आदर्श मारने वाले फासीवादी संगठन आर एस एस व भाजपा को खुलकर खेलने का मौका मिल गया है। मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने का खतरा अब वास्तविक बन गया है। तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर या खत्म किया जा रहा है और जनता के हासिल अधिकारों को कुचला जा रहा है।
संविधान और लोकतंत्र पर तीखा हमला और राज्य समर्थित आतंक, उत्पीड़न, दबंगता मोदी सरकार की चारित्रिक विशेषता बन गई है। उनकी चरम कारपोरेट परस्ती ने लोगों की जिंदगी को गहरे संकट में डाल रखा है। लगभग सभी संस्थाओं को मैनेज करके व नियम कानूनों को ठेंगा दिखाकर कुछ मुट्ठी भर कारपोरेट घरानों के हाथों में सारी संपत्ति है। खदानों, रेलवे, बीमा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सौंपी जा रही है। नौजवानों, मजदूरों से छिनता रोजगार, आरक्षण, खाद्य पदार्थों, पाठ्य सामग्रियों पर जीएसटी, कमरतोड़ महंगाई आज के भारत का सच है। बेरोजगारी कारपोरेट लूट का चरम काल है। इस खतरे को पूरा देश समझता है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का ऐतिहासिक संघर्ष मोदी सरकार को पीछे हटने पर मजबूर होने और सत्ता से बेदखल कर बिहार देश के भाजपा विरोधी संघर्ष को नई ताकत दी है। मोदी सरकार को देश अब और बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा को संपूर्ण समाज से बेदखल कर देना समय की मांग है। जिला सचिव नंदकिशोर पासवान ने बताया कि पूरे जिले में महाधिवेशन व रैली की तैयारी के लिए बड़े पैमाने पर दिवाल लेखन, पोस्टर लगाने, फेस्टून टांगने, जनता की ग्रामीण बैठकें किया जा रहा है। 1 से 7 फरवरी को पैदल प्रचार जत्था निकालने का फैसला लिया गया। व्यापक प्रचार के माध्यम से भाजपा, आर एस एस के साम्प्रदायिक फासीवाद और देश में बढ़ रहे महंगाई, बेरोजगारी का भंडाफोड़ करने का फैसला लिया गया।रोहतास से रैली में दस हजार जनता की भागीदारी होगी।