गाजीपुर। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने 21 जनवरी को विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया, जहां उन्होंने औड़िहार-भटनी रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करने के अलावा इस खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण, विद्युतीकरण समेत अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति व विकास कार्यों का संरक्षा सुनिश्चित किया।
अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के विंडो ट्रेनिंग निरीक्षण के दौरान औड़िहार रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्टेशन की साफ सफाई, स्टेशन पैनल, स्टेशन अधीक्षक रूम में विकास कार्यों में लगे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों से प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने औड़िहार में निर्माणाधीन तीन नए प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, अनारक्षित व आरक्षित टिकट काउन्टरों का निरीक्षण किया। इसके बाद अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से विंडो ट्रेनिंग निरीक्षण करते हुए माहपुर स्टेशन पहुंचे और यहां भी स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने ने अपने अधिकारियों को अर्निंग बोर्ड तथा आस-पास बिखरे परित्यक्त सामानों को व्यवस्थित ठंग से रखने का आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने सेफ्टी के लिए पॉइंट नंबर 204 A का गेज परीक्षण किया। जहां पाई गई कमियों के लिए संबंधित को कार्यवाही का आदेश दिया। मंडल रेल प्रबंधक विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए सादात स्टेशन पहुंचे और सादात में स्टेशन पैनल, प्लेटफार्म, स्टेशन भवन तथा स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण व मीडियाकर्मियों को बताया कि औड़िहार-सादात रेल खण्ड का दोहरीकरण कार्य व सेकेण्ड इंट्री गेट का निर्माण मार्च माह के अंत तक पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने सादात रेलवे स्टेशन भवन की छत पर लगे सोलर प्लेटे को देखा।
इसके बाद निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने दुल्लहपुर स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन भवन के मुख्य द्वार के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए अप्रोच रोड बनाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने पिपरिडीह स्टेशन का भी निरीक्षण किया और स्टेशन पर रेलवे की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। इसके बाद मण्डल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से मऊ की ओर रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक-3 (RVNL) रेल विकास लिमिटेड वीके शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण, पंकज सिंह, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण आशुतोष पाण्डेय, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण नितेश पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एपी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल, दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आरएन सिंह, वरिष्ठ विधुत इंजीनिअर (आपरेशन) अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औड़िहार-भटनी रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।